Hindi हिंदी क्षितिज-2

प्रश्न 11-12: "ऊपर की तसवीर से यह नहीं माना जाए कि बालगोबिन भगत साधु थे।" क्या 'साधु' की पहचान पहनावे के आधार पर की जानी चाहिए? आप किन आधारों पर यहसुनिश्चित करेंगे कि अमुक व्यक्ति 'साधु' है?

उत्तर 11-12: एक साधु की पहचान उसके पहनावे से नहीं बल्कि उसके अचार - व्यवहार तथा उसकी जीवन प्रणाली पर आधारित होती है। यदि व्यक्ति का आचरण सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, त्याग, लोक-कल्याण आदि से युक्त है, तभी वह साधु है। साधु का जीवन सात्विक होता है। उसका जीवन भोग-विलास की छाया से भी दूर होता है। उसके मन में केवल इश्वर के प्रति सच्ची भक्ति होती है।


प्रश्न 11-13: मोह और प्रेम में अंतर होता है। भगत के जीवन की किस घटना के आधार पर इस कथन का सच सिद्ध करेंगे?

उत्तर 11-13: मोह और प्रेम में निश्चित अंतर होता है मोह में मनुष्य केवल अपने स्वार्थ की चिंता करता प्रेम में वह अपने प्रियजनों का हित देखता है भगत को अपने पुत्र तथा अपनी पुत्रवधू से अगाध प्रेम था। परन्तु उसके इस प्रेम ने प्रेम की सीमा को पार कर कभी मोह का रुप धारण नहीं किया। दूसरी तरफ़ वह चाहते तो मोह वश अपनी पुत्रवधू को अपने पास रोक सकते थे परन्तु उन्होंने अपनी पुत्रवधू को ज़बरदस्ती उसके भाई के साथ भेजकर उसके दूसरे विवाह का निर्णय किया।इस घटना द्वरा उनका प्रेम प्रकट होता है। बालगोबिन भगत ने भी सच्चे प्रेम का परिचय देकर अपने पुत्र और पुत्रवधू की खुशी को ही उचित माना।


प्रश्न 11-14: इस पाठ में आए कोई दस क्रिया विशेषण छाँटकर लिखिए और उसके भेद भी बताइए

उत्तर 11-14:
1: धीरे-धीरे - धीरे-धीरे स्वर ऊँचा होने लगा।
भेद: रीतिवाचक क्रियाविशेषण
2: जब-जब - वह जब-जब सामने आता।
भेद: कालवाचक क्रियाविशेषण
3: थोडा - थोडा बुखार आने लगा।
भेद: परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
4: उस दिन भी संध्या - उस दिन भी संध्या में गीत गाए।
भेद: कालवाचक क्रियाविशेषण
5: बिल्कुल कम - कपडे बिल्कुल कम पहनते थे।
भेद: परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
6: सवेरे ही - इन दिनों सवेरे ही उठते थे।
भेद: कालवाचक क्रियाविशेषण
7: हरवर्ष - हरवर्ष गंगा स्नान करने के लिए जाते।
भेद: कालवाचक क्रियाविशेषण
8: दिन-दिन - वे दिन-दिन छिजने लगे।
भेद: कालवाचक क्रियाविशेषण
9: हँसकर -हँसकर टाल देते थे।
भेद: रीतिवाचक क्रियाविशेषण
10: जमीन पर - जमीन पर ही आसन जमाए गीत गाए चले जा रहे हैं।
भेद: स्थानवाचक क्रियाविशेषण