प्रश्न 7-1: रजनी ने अमित के मुद्दे को गंभीरता से लिया, क्योंकि- क: वह अमित से बहुत स्नेह करती थी| प्रश्न 7-2: जब किसी का बच्चा कमजोर होता है, तभी उसके माँ-बाप ट्यूशन लगवाते हैं| प्रश्न 7-3: तो एक और आंदोलन का मसला मिल गया- फुफुसाकर कही गई बात- प्रश्न 7-4: रजनी धारावाहिक की इस कड़ी की मुख्य समस्या क्या है? क्या होता अगर- प्रश्न 7-5: गलती करने वाला तो है ही गुनहगार, पर उसे बर्दाश्त करने वाला भी कम गुनहगार नहीं होता- इस संवाद के सन्दर्भ में आप सबसे ज्यादा किसे और क्यों गुनहगार मानते हैं? प्रश्न 7-6: स्त्री के चरित्र की बनी-बनाई धारणा से रजनी का चेहरा किन मायनों में अलग है? प्रश्न 7-7: पाठ के अंत में मीटिंग के स्थान का का विवरण कोष्ठक में दिया गया है| यदि इसी दृश्य को फिल्माया जाए तो आप कौन-कौन से निर्देश देंगे? प्रश्न 7-8: इस पटकथा में दृश्य-संख्या का उल्लेख नहीं है| मगर गिनती करें तो सात दृश्य हैं| आप किस आधार पर इस दृश्यों को अलग करेंगे? प्रश्न 7- 9: निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित अंश में जो अर्थ निहित हैं उन्हें स्पष्ट करते हुए लिखिए-