Ch-12 पेज न. 103: प्रश्न 1: सुनीता को सब लोग गौर से क्यों देख रहे थे? Ch-12 प्रश्न 1: सुनीता को सड़क की ज़िंदगी देखने में मज़ा आता है। (क) तुम्हारे विचार से सुनीता को सड़क देखना अच्छा क्यों लगता होगा? Ch-12 (ख) अपने घर के आसपास की सड़क को ध्यान से देखो और बताओ– Ch-12 प्रश्न 1: फ़रीदा की माँ ने कहा, “इस तरह के सवाल नहीं पूछने चाहिए।” फ़रीदा पहिया कुर्सी के बारे में जानना चाहती थी पर उसकी माँ ने उसे रोक दिया। Ch-12 प्रश्न 1: (क) यदि सुनीता तुम्हारी पाठशाला में आए तो उसे किन-किन कामों में परेशानी आएगी? Ch-12 (ख) उसे यह परेशानी न हो इसके लिए अपनी पाठशाला में क्या तुम कुछ बदलाव सुझा सकती हो? Ch-12 पेज न. 104: प्रश्न 1: सुनीता के बारे में पढ़कर तुम्हारे मन में कई सवाल और बातें आ रही होंगी। वे बातें सुनीता को चिट्ठी में लिखकर बताओ। Ch-12 पेज न. 105: प्रश्न 1: सुनीता ने कहा, “मैं पैरों से चल ही नहीं सकती।” (क) सुनीता अपने पैरों से चल-फिर नहीं सकती। तुमने पिछले साल पर्यावरण अध्ययन की किताब आस-पास में रवि भैया के बारे में पढ़ा होगा। Ch-12 (ख) आस-पास में कुछ ऐसे लोगों के बारे में भी बात की गई है जो सुन-बोल नहीं सकते हैं।