Ch-13 पेज न. 110: प्रश्न 1: (क) हुदहुद को कहीं ‘हजामिन’ चिड़िया और कहीं ‘पदुबया’ के नाम से पुकारते हैं। क्यों? Ch-13 (ख) हुदहुद की चोंच पतली, लंबी और तीखी होती है। इस बात को ध्यान में रखकर बताओ- Ch-13 प्रश्न 1: पाठ में से ऐसे शब्दों की सूची बनाओ जो पक्षियों के लिए इस्तेमाल होते हैं। Ch-13 प्रश्न 1: (क) अगर तुम्हें हुदहुद को पहचानने में किसी की मदद करनी है तो तुम उसे कौन-सी बातें बताओगे? चार-पाँच वाक्यों में लिखो। Ch-13 (ख) अब कौवे या कबूतर को पहचानने के लिए चार-पाँच बिंदु लिखो। यह लिखने के लिए तुम्हें इन पक्षियों को कुछ समय तक बहुत गौर से देखना होगा। Ch-13 प्रश्न 1: तुम्हारे आसपास कौन-कौन से पक्षी पाए जाते हैं, उनके नामों की सूची बनाओ। तुम्हारे और तुम्हारे दोस्तों के घर की भाषा में इन्हें क्या कहते हैं? जिन पक्षियों के नाम तुम्हें पता नहीं है, उनके नाम तुम्हें पता करने होंगे। Ch-13 प्रश्न 1: तुमने हुदहुद से जुड़ी एक कहानी पढ़ी है। उस कहानी को बातचीत के रूप में लिखो। नीचे हमने इस बातचीत को तुम्हारे लिए शुरू कर दिया है– Ch-13 पेज न. 112: प्रश्न 1: (क) हुदहुद का सारा शरीर रंग-बिरंगा और चटकीला होता है। Ch-13 (ख) यूनी ने आसमानी रंग की कमीज़ पहनी है। Ch-13 पेज न. 113: प्रश्न 1: शाह की भेंट हुदहुदों के मुखिया से हुई। • मुझे मेरी बहन ने एक बहुत सुंदर भेंट दी। Ch-13 प्रश्न 1: हुदहुद एक बहुत ही सुंदर पक्षी है। हुदहुद और पक्षी, दोनों को ही हम संज्ञा कहते हैं।