Ch-2 पेज न. 9: प्रश्न 1: (क) ख्वाजा सरा के तीनों सवालों का क्या कोई और जवाब हो सकता है? अपने मन से सोचकर लिखो। Ch-2 (ख) अगर तुम ख्वाजा सरा की जगह पर होते तो बीरबल को हराने के लिए कौन-से सवाल पूछते। Ch-2 (ग) ख्वाजा सरा का बस चलता तो वे बीरबल को हिंदुस्तान से निकाल देते। अगर तुम्हारा बस चले तो तुम कौन-कौन सी इच्छाएँ पूरी करना चाहोगे? Ch-2 प्रश्न 1: नीचे लिखे वाक्य पढ़ो- • मैं बस में बैठकर स्कूल जाती हूँ। Ch-2 प्रश्न 1: एक दिन अकबर ने बीरबल से पूछा, “बीरबल, दुनिया में सबसे अधिक शक्तिशाली कौन है?” बीरबल ने क्या कहा होगा? कहानी आगे बढ़ाओ। Ch-2 पेज न. 10: प्रश्न 1: छात्र अपने मित्रों के साथ मिलकर इस विषय पर चर्चा करें। नीचे लिखे मुहावरों का इस्तेमाल तुम कब-कब कर सकते हो? आपस में चर्चा करो। अब इनका वाक्यों में इस्तेमाल करो। Ch-2 प्रश्न 1: बीरबल की चतुराई के किस्से बहुत मशहूर हैं। (क) तुम भी बीरबल का एक ऐसा ही किस्सा ढूँढ़ो जिसमें वह अपने जवाबों से सबका मुँह बंद कर देता है। Ch-2 (ख) बीरबल की तरह बहुत से अन्य व्यक्तियों की हाज़िरजवाबी के किस्से प्रसिद्ध हैं। उनके नाम पता करो। Ch-2 प्रश्न 1: नीचे लिखे शब्दों की जगह और कौन-सा शब्द इस्तेमाल हो सकता है? खाली जगह में लिखो।