Ch-14 Question 1: इन वाक्यों को अपने शब्दों में लिखो – Ch-14 Question 2: “तीतर स्वेटर में फँस गया तो बिशन ने उसे पकड़ लिया और अपने सीने से चिपका लिया।” Ch-14 Question 3: इन वाक्यों को पूरा करो- (क) वह इतना धीरे चल रहा था, मानो Ch-14 Question 1: “जी हाँ, हमारे पास लाइसेंस वाली बंदूकें हैं। सरपंच माधोसिंह भी हमें जानता है।” शिकारियों ने कर्नल साहब से क्या सोचकर ऐसा कहा होगा? Ch-14 Question 2: बिशन घायल तीतर को क्यों बचाना चाहता था? Ch-14 Question 3: घायल तीतर को बचाने के लिए उसे किस तरह की परेशानियाँ हुई? Ch-14 Question 4: घायल तीतर अगर तुम्हें मिला होता, तो क्या तुम उसे पालते या अच्छा होने पर छोड़ देते? क्यों? Ch-14 Question 1: इस कहानी में सेबों के खेत और सीढ़ीनुमा खेत का ज़िक्र आया है। अनुमान लगाकर बताओ कि यह कहानी भारत के किस भौगलिक क्षेत्र की होगी और वहाँ सीढ़ीनुमा खेती क्यों की जाती होगी? Ch-14 Question 2: “सेबों के बाग में कीटनाशक दवा का छिड़काव हो रहा था।” Ch-14 Question 1: कर्नल दत्ता ने घायल तीतर को गेंदें की पत्तियों का रस पिलाने के लिए कहा। पत्तों का इस्तेमाल कई कामों के लिए होता है। Ch-14 Question 2: “कर्नल साहब के कहने पर बिशन दौड़कर ‘दवाइयों का बक्सा’ ले आया।” इसे तुम ‘प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स/फ़र्स्ट एड बॉक्स’ के नाम से जानते होंगे। Ch-14 Question 3: तुमने पर्यावरण अध्ययन में पढ़ा होगा कि पहाड़ी क्षेत्रों में आमतौर पर छतें ढलावदार बनाई जाती हैं। सोचकर बताओ कि ऐसा क्यों किया जाता है। Ch-14 Question 1: इस कहानी में पहाड़ी, घाटी शब्दों का इस्तेमाल हुआ है। पहाड़ी इलाके से जुड़े हुए और शब्द सोच कर लिखो। जैसे – ढलान, चट्टान आदि। Ch-14 Question 1: पहेली – तीतर के दो पीछे तीतर, Ch-14 Question 2: यहाँ तीतर का फ़ोटो दिया गया है। गौर से देखो और उसका वर्णन करो Ch-14 Question 3: तीतर के बारे में और जानकारी इकट्ठा करो। जैसे – तीतर का घोंसला, वह क्या खाता है आदि।