Hindi हिंदी

प्रश्न 7-7 : ‘एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना’
(क) तुम अपने घर में इस बात का ध्यान कैसे रख सकते हो?
(ख) पापा के काम और माँ के काम क्या-क्या हैं?
(ग) क्या वे एक-दूसरे का हाथ बँटाते हैं?

उत्तर 7-7 :
(क) अपने घर के छोटे-माटे कामों में अपने माता पिता हाथ बंटाकर हम इस बात का ध्यान रखते हैं।
(ख) पापा अगर ऑफिस जाते हैं तो मॉं घर के सारे काम देखती हैं। पापा का काम है बाहर जाकर काम करके पैसे कमाकर लाना जिससे घर चल सके। इसके विपरीत मॉं उसी पैसे में पूरे घर की व्यवस्था देखती है वह खाना बनाती है। घर की साफ-सफाई करती है आदि।


प्रश्न 7-8 : यदि तुमने ‘नया दौर’ फिल्म देखी है तो बताओ कि यह गीत फिल्म में कहानी के किस मोड़ पर आता है?
यदि तुमने फिल्म नहीं देखी है तो फिल्म देखो और बताओ।

उत्तर 7-8 : नया दौर फिल्म में जब कच्ची सड़क का काम होता है तो सभी मिलकर काम को करते हैं और सारा काम बड़ी आसानी से पूरा हो जाता है।