प्रश्न 7-1: इस गीत की किन पंक्तियों को तुम अपने आसपास की जिदगी में घटते हुए देख सकते हो? प्रश्न 7-2: ‘सागर ने रस्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया’ साहिर ने ऐसा क्यों कहा है? लिखो। प्रश्न 7-3: गीत में सीने और बाँहों को फौलादी क्यों कहा गया है? प्रश्न 7-4: अपने आसपास तुम किसे ‘साथी’ मानते हो और क्यों? इससे मिलते-जुलते कुछ और शब्द खोजकर लिखो। प्रश्न 7-5: ‘अपना दुख भी एक है साथी, अपना सुख भी एक’ कक्षा, मोहल्ले और गाँव/शहर के किस-किस तरह के साथियों प्रश्न 7-6: इस गीत को तुम किस माहौल में गुनगुना सकते हो? प्रश्न 7-7 : ‘एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना’ प्रश्न 7-8 : यदि तुमने ‘नया दौर’ फिल्म देखी है तो बताओ कि यह गीत फिल्म में कहानी के किस मोड़ पर आता है?